अपनी फिल्म प्रमोट करने चीन पहुंची यामी गौतम

यामी ने आगे कहा था कि ‘हम जैकी की फिल्में देखते हुए बड़े हुए हैं और पर्सनली मैं उनके काम की बहुत बड़ी फैन रही हूं. वे एक बहुत बड़े आइकन है और एक ग्लोबल लेजेंड हैं. मैं उम्मीद करती हूं कि मैं उनसे जल्द मुलाकात करने में कामयाब रहूंगी.’ गौरतलब है कि यामी और ऋतिक रोशन हाल ही में बीजिंग में थे. ये दोनों सितारे अपनी फिल्म काबिल को प्रमोट करने पहुंचे थे. आमिर खान की फिल्म दंगल की चीन में जबरदस्त सफलता के बाद से ही चीन में बॉलीवुड की कई फिल्में रिलीज़ हो रही हैं. हाल ही में अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 भी चीन में रिलीज़ हुई है. ऋतिक के गुड लुक्स के चलते चीन में कई फैंस ने उनका निक नेम भी रखा है. हालांकि ऋतिक और यामी की ये फिल्म चीनी बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन करने में कामयाब रही है. भारत में काबिल साल 2017 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में ऋतिक और यामी ने नेत्रहीन लोगों के किरदार निभाए थे. हाल ही में ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था. इस ट्रेलर को लोगों की मिश्रित प्रतिक्रिया मिल रही है. साभार आजतक
No comments:
Post a Comment